अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का नाम बदलकर किया गया महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 28, 2023

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी, 2024 को होने जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा से 23 दिन पहले, अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है । अब अयोध्या के एयरपोर्ट को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में जाना जाएगा, जबकि रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, इस महत्त्वपूर्ण समारोह में गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) मौजूद रहेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा में गर्भगृह में उपस्थित लोगों में सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी अपनी आंखों में काजल लगाएंगे, जो प्रभु श्रीराम की प्रतिमा से पर्दा हटाकर किया जाता है। यह समारोह महत्त्वपूर्ण रीति और संस्कृति का हिस्सा है।

30 दिसंबर को मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, और पूर्व में बन रही 3 मूर्तियों में से एक का चयन करेंगे, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा बाद में होगी।