अयोध्या: मंदिर परिसर के विस्तार लिए ट्रस्ट ने ख़रीदी ज़मीन, 107 एकड़ में बनेगा मंदिर

Rishabh
Published on:

अयोध्या: उत्तरप्रदेश में भगवान रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य जोरो शोरो से जारी है , जिसके चलते देश में पिछले कई दिनों से मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी लिया गया है और इसी क्रम में मंदिर निर्माण को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, रामलला के मंदिर का अब विस्तार 70 एकड़ से बढ़कर 107 कर दिया जायेगा।

मंदिर परिसर में विस्तार के लिए ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ने राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीद ली गई है और जल्द ही इस पर भी कार्य शुरू हो जायेगा। इस बात की जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया है कि “उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने 7,285 वर्ग फुट जमीन की खरीद के लिए 1,373 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है”

बता दे कि मंदिर विस्तार हेतु जो जमीन खरीद ली गई है उसके बारे में न्यासी ने बताया है कि “हमने यह जमीन खरीदी है क्योंकि राम मंदिर के निर्माण के लिए हमें और जगह चाहिए थी” साथ ही विस्तार के लिए ये ज़मीन अशरफी भवन के पास स्थित है। इस जमीं के सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्री का काम भी हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंदिर द्वारा इसके विस्तार हेतु अभी 14,30,195 वर्ग फुट जमीन और खरीदनी होगी, जिसके लिए ट्रस्ट की योजना अभी और जमीन खरीदने की है, और राम मंदिर परिसर के पास स्थित मंदिरों, मकानों और खाली मैदानों के मालिकों से इस संबंध में बातचीत जारी है, ताकि मंदिर परिसर का जल्द से जल्द विस्तार का कार्य भी शुरू हो।