अयोध्या: मस्जिद निर्माण की हलचल तेज, लोगो में छिपा है बड़ा संदेश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 24, 2020
IICF

 

नई दिल्ली: अयोध्या में एक और राम मंदिर निर्माण के कामों में तेजी आ गई है, वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने जो जमीन मस्जिद के लिए आवंटित की है वहां भी निर्माण की गतिविधियां तेज हो गई है। हाल ही में मस्जिद का संचालन देखने वाले इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने सोमवार को अपना आधिकारिक लोगो जारी किया है।

इस लोगो में दिल्ली स्थित हुमायूं के मकबरे की झलक देखने को मिलती है। मस्जिद के निर्माण कार्य, व्यवस्था या फिर किसी अन्य आधिकारिक काम के लिए अब इसी लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, अयोध्या के बाहरी क्षेत्र में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ ज़मीन दी गई है। यहां पर मस्जिद बनाने और उसका संचालन करने के लिए इस संगठन को बनाया गया है.। जो नया लोगो बनाया गया है उसे अरबी भाषा के प्रतीकों में एक अध्याय के अंत के तौर पर देखा जाता है।

बीते दिनों इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने कहा था कि ट्रस्ट का गठन 19 जुलाई को हुआ, उसके बाद कई वर्चुअल मीटिंग्स हो चुकी हैं। लेकिन कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण मुख्य तौर पर कामकाज आगे नहीं बढ़ पाया है। साथ ही अभी ट्रस्ट का ऑफिस बनना है, साथ ही ट्रस्ट के नाम से कई कागज़ी कामों का भी होना बाकी है।

इस ट्रस्ट में भी 15 लोग होंगे, जिनमें से 9 को नामित किया जा चुका है. जबकि बाकी 6 के नाम आने बाकी हैं। बीते दिनों ही ऐलान किया गया था कि यहां पर बनने वाली मस्जिद का नाम बाबर के नाम पर नहीं होगा।