अयोध्या हेलीकॉप्टर सेवा: रूट-किराया तय, बुकिंग के लिए ये नियम लागू

हेलीकॉप्टर सेवा बाबा विश्वनाथ की नगरी से रामनगरी के लिए शुरू होने जा रही है। इसका संचालन राजस एयरोस्पोर्ट्स करने वाली है। इसका किराया भी कंपनी ने तय कर दिया है। इसके बाद सफर में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा। वाराणसी से अयोध्या के बीच लगने वाला किराया भी इसके लिए तय किया जा चूका है। राम मंदिर के दर्शन भी इस हेलीकॉप्टर से कर सकते हैं।

बता दें की कंपनी ने वाराणसी से अयोध्या के बीच इस सेवा के लिए 18388 रुपये किराया तय किया है। इसकी बुकिंग के के लिए पहले आओ पहले पाओं वाली स्कीम है। इसके अलावा राममंदिर हवाई दर्शन का किराया 4130 रुपये देना होगा। वहीं आगरा से अयोध्या 45135 रुपये, मथुरा से अयोध्या 45135, गोरखपुर से अयोध्या 13373 रुपये, लखनऊ से अयोध्या 15045 रुपये और प्रयागराज से अयोध्या का किराया 16717 रुपये रखा गया है। एक बार में 5 यात्रियों को हेलीकॉप्टर में ले जाया जा सकता है।