अयोध्या : श्रीराम की नगरी में रामलीला शुरू, ये दिग्गज निभा रहे किरदार, यहां देखें LIVE

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 17, 2020

अयोध्या : भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में आज से विश्वप्रसिद्ध रामलीला की शुरुआत हो चुकी है. अयोध्या की पवित्र सरयू नदी के किनारे इस भव्य रामलीला का आयोजन हो रहा है. बता दें कि, इस रामलीला में कई जाने-माने अभिनेता नज़र आ रहे हैं. नवरात्रि से लेकर दशहरा पर्व के बीच में रामलीला विशेष महत्त्व रखती है. सदियों से चली आ रही यह परंपरा आज भी बेहद प्रचलित है.

यहां देखें LIVE…

बता दें कि शनिवार, नवरात्रि के प्रथम दिन के साथ शुरू हुई भगवान राम की इस लीला का आनंद आप घर बैठे भी लें सकते हैं. DD नेशनल, यूट्यूब और डीडी भारती सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसका प्रसारण लाइव किया जा रहा है. 25 अक्टूबर तक हर दिन इस भव्य रामलीला का प्रसारण 3 घंटे शाम 7 से रात 10 बजे के बीच होगा.

सिनेमा के दिग्गज निभा रहे किरदार…

रामलीला में भगवान श्री राम का किरदार सोनू नागर अदा कर रहे हैं, जबकि माता जानकी (सीता) का किरदार कविता जोशी निभा रहीं हैं. वहीं देवताओं के ऋषि माने जाने वाले नारद मुनि का किरदार हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता असरानी निभा रहे हैं. अभिनेता रज़ा मुराद अहिरावण, शाहबाज खान रावण, भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता (भाजपा नेता) मनोज तिवारी अंगद, भोजपुरी अभिनेता एवं भाजपा सांसद रवि किशन भरत और रामानंद सागर के विश्वप्रसिद्ध टीवी धारावाहिक रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले दारा सिंह के पुत्र बिंदु दारा सिंह इस भव्य रामलीला में भगवान श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान जी की भूमिका में नज़र आएंगे.