अयोध्या : राम मंदिर के पुजारी हुए कोरोना पॉजिटिव, 14 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 30, 2020
ram mandir

लखनऊ। इन दिनों अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां बड़ी जोरों शोरों से हो रही है। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 14 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं और आचार्य सत्येंद्र दास का रिजल्ट निगेटिव आया है। पुजारी और पुलिसकर्मी के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद अब अयोध्या में उदासी छा गई है।

बता दें कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। ऐसे में मंदिर में कोरोना संकट का आना खतरे को बढ़ा सकता है। बता दें कि संक्रमित पुजारी को होम क्वारनटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही 14 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन किया गया है।