फिल्म सफलता का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची अवनीत कौर, ट्रेडिशनल लुक में जीता फैंस का दिल, देखें Photo

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 24, 2023

Avneet Kaur Reached Siddhivinayak Temple: सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली युवा अभिनेत्री अवनीत कौर इन दिनों अपनी रिलीज हुई फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को लेकर चर्चाओं का विषय बनी हुई है इस फिल्म में अदाकारा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ में नजर आने वाली है दोनों पिछले लंबे समय से अपनी फिल्म का प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे थे।

PunjabKesari

फिल्म 23 जून को अमेजॉन प्राइम पर दस्तक दे चुकी है ऐसे में फिल्म सफलता का आशीर्वाद लेने के लिए अवनीत कौर ट्रेडिशनल लुक में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन अपने सुंदर अवतार के लिए चर्चाओं में बनी रहने वाली अवनीत कौर ट्रेडिशनल लुक में भी काफी अट्रैक्टिव नजर आई।

PunjabKesari

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अवनीत कौर ने स्काई ब्लू कलर के सूट के साथ वाइट कलर की चुन्नी कैरी की हुई है इस दौरान उन्होंने अपने माथे पर तिलक भी लगाया है साथ ही उन्होंने बाबा के दरबार से मिलने वाला गमछा भी उड़ा हुआ है इस दौरान उनके हाथ में प्रसाद भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बोल्ड अवतार में नजर आने वाली अवनीत कौर का ट्रेडिशनल लुक लोगों का दिल जीत रहा है।

Also Read: डायलॉग के बाद अब Kriti Sanon ने की मां सीता की बेइज्जती! लोगों का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो

PunjabKesari

बता दें कि कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म से अवनीत कौर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है। ऐसे में अभिनीत अपनी इस फिल्म को हिट करवाने के लिए जमकर पश्चाताप करती हुई भी नजर आ रही है। पहले तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पब्लिक के बीच में जाकर अपनी फिल्म का प्रचार प्रसार किया और अब भगवान के दरबार में फिल्म सफलता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची।