अटल रोहतांग टनल बनकर तैयार, पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 21, 2020

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी 3 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर होंगे. पीएम मोदी इस दौरान सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करने वाले हैं. अटल टनल के उद्घाटन के बाद पीएम का अगला कार्यक्रम लाहौल का होगा. उम्मीद है कि इसके बाद पीएम प्रदेश में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.

पीएम मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर सीएम जयराम ठाकुर द्वारा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की गई और राज्यपाल को पीएम मोदी के हिमाचल आने के बाद के कार्यक्रम को लेकर अवगत कराया गया . अटल टनल की ख़ासियतों की बात की जाए तो अटल रोहतांग टनल को रोहतांग पास से जोड़कर बनाया गया है, यह 10,171 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

अटल टनल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह विश्व की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोड टनल है. यह करीब 8.8 किलोमीटर लंबी है. जबकि 10 मीटर चौ़ड़ी है. इसके निर्माण के साथ ही अब मनाली से लेह जाने के लिए 46 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा भारतीय सेना को मिलेगा. बता दें कि यह प्रोजेक्ट 10 वर्ष पुराना है. इसे बनाए जाने की शुरुआत 28 जून 2010 को हुई थी. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) द्वारा इस टनल को तैयार किया गया है.