विधायक मेंदोला की सजगता से मृतकों के परिजनों को मिली सहायता राशि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 11, 2021

इंदौर : अपनी इंदौर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी ने शहर के कई परिवारों को राहत और सहायता प्रदान की। उन्होंने विधायक श्री रमेश मेंदोला की पहल पर फरवरी को हुई दुःखद दुर्घटना में मृत क्षेत्र क्रमांक 2 के छह युवाओं के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और सरकार की तरफ से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक भी सौंपे।

प्रदेश के सहृदय मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि जो चला गया है उसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती पर दादा दयालु और मेरी पूरी सरकार आपके हर सुख दुख में सहभागी बनकर खड़ी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि इस हादसे के बाद सभी मृतको के परिजन सदमें में थे। विधायक श्री मेंदोला ने हादसे के तत्काल बाद उनसे भेंट कर सहायता राशि दिलवाने का वचन दिया था।