विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- बिना मास्क के विधानसभा में प्रवेश पर प्रतिबंध

Ayushi
Updated:

भोपाल: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बड़ा बयान। उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ के कोरोना पाजिटिव आने के बाद सुरक्षा की दृष्टी से विधानसभा में प्रवेश प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किये गए है। सभी दीर्घाओं को बंद किया गया। बिना मास्क के विधानसभा में प्रवेश पर प्रतिबंध किया गया है। कहा गया है कि मॉस्क के साथ ही प्रवेश की होगी अनुमति। विधायको को भी अपने साथ एक व्यक्ति को ही विधानसभा में आने की अनुमित दी जाएगी। इसके अलावा सभी विधायकों से भी विधानसभा अध्यक्ष ने अपील की है कि सभी अपना कोरोना टेस्ट करवाए। जिससे सभी सुरक्षित हो सकेगें।