Asian Games : भारतीय बेटियों ने रचा इतिहास, श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 25, 2023

Asian Games IND VS SL Women’s Cricket Match: 19वें एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है अब तक अलग-अलग खेलों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कई पदक अपने नाम किए गए हैं लेकिन आज सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की बेटियों ने चीन में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि, एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम हिस्सा लिया हैं, जिसमें उन्होंने श्रीलंका को हराकर फाइनल में कब्जा करने के साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला “हांगझोउ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गया था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 117 रन का टारगेट श्रीलंका को दिया था।

इस आसन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक झटके लगने के चलते भारत में इस मुकाबले को 17 रनों से जीत लिया और एशियन गेम्स में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। इस निर्णय मुकाबले में भारत की ओर से काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली।

बता दें कि, टिटास साधू ने छह रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ को 2, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिले। भारत के हाथों मिली हार के बावजूद श्रीलंका को सिल्वर मेडल मिला। एशियन गेम्स में शुरू से ही भारतीय महिला टीम काफी शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही थी ऐसा ना उन्होंने अपने खेल से देश को गौरवान्वित करने के साथ गोल्ड मेडल भी दिलवाया।

भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, टिटास साधू, राजेश्वरी गायकवाड़।