Asian Games 2023 का आगाज: भारत को मिले पांच पदक

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: September 25, 2023

नई दिल्ली: एशियाई खेल 2023 का आधिकारिक आगाज हो चुका है और पहले ही दिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश को पांच पदक दिलाए हैं। दूसरे दिन, शूटिंग टीम ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है, और अब महिला क्रिकेट टीम भी स्वर्ण पदक की ओर बढ़ रही है। यदि आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका को फाइनल में हरा देती है तो भारत के पास एक और स्वर्ण पदक झोली में आ जायेगा।

नौकायन टीम ने कांस्य जीता
नौकायन टीम ने भारत को एक और पदक दिलाया है। सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जैकर खान, सुखमीत सिंह की टीम ने 6:08.61 के समय के साथ कांस्य पदक जीता है।

पुरुष नौकायन टीम ने भी कांस्य किया अपने नाम
पुरुष नौकायन टीम ने भारत को सातवां पदक दिलाया है। इस टीम के सदस्य जसविंदर, भीम, पुनित, और आशीष ने 6:10.81 का समय दर्ज किया है और तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता है।

शूटिंग टीम ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय शूटिंग टीम ने एशियाई खेल 2023 में इतिहास रच दिया है। 10 मीटर पुरुष राइफल टीम ने 1893.7 अंक हासिल किए और विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा, चीन के 1893.3 अंकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

फुटबॉल कोच स्टिमैक ने सराहा खिलाड़ियों को
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की है और उन्हें पदक जीतने के लिए मोटिवेट किया है।