क्राइम ब्रांच के सामने आशीष मिश्रा ने पेश किए बेगुनाही के सबूत, हिरासत में 2 लोग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 9, 2021

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे और लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा ने क्राइम ब्रांच के सामने पेशी के बाद अपनी ‘बेगुनाही के सुबूत’ पेश कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि आशीष मिश्रा और उनके वकील ने गवाही के तौर एक दर्ज़न भर शपथ पत्र दाखिल किए है। वहीं पुलिस को तीन से 4 वीडियो भी पेन ड्राइव में दिए हैं। इसको लेकर पुलिस का कहना है कि इन वीडियोज की फोरेंसिक जांच की जाएगी। इसके अलावा लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने इस मामले से जुड़े अंकित दास के ड्राइवर समेत दो लोगों को लखनऊ से हिरासत में लिया है। अंकित दास की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की पेशी होने तक के घटनाक्रम पर नजर डालें तो पुलिस ने आशीष पांडेय और लवकुश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं आज लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने अंकित दास के ड्राइवर सहित दो लोगों को लखनऊ से हिरासत में ले लिया है। साथ ही सुमित जायसवाल फरार है, वहीं अंकित दास की तलाश जारी है। घटना से जुड़े तीन आरोपियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।