अभिनेता सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते समय फूट-फूटकर रोने लगे अनुपम खेर, भावुक कर देगा वीडियो

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 9, 2023

अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के अचानक हुए निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। 66 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सतीश कौशिक का मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम को किया गया। इस दौरान वहां मौजूद उनके प्रशंसक और दोस्त अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके।

इसी बीच अभिनेता सतीश कौशिक के सबसे करीबी दोस्त अनुपम खेर का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो अपने दोस्त को अंतिम विदाई देते समय रट नजर आ रहे है। इसके साथ ही अनुपम खेर कहते है ‘ बहुत मुश्किल से दुनिया में ऐसा दोस्त और ऐसा इंसान मिलना। इस समय हम सभी सदमे में है। सतीश इस दुनिया में नहीं रहा, इस बात पर यकीन करने में सालों लग जाएंगे। वहीं अभिनेता रणबीर कपूर सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने उनके घर पर पहुंचे हैं। अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सतीश के घर के बाहर नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

इसके साथ ही अनिल कपूर ने भी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वो लिखते है ‘जब मैं आज पीछे मुड़कर उन सभी फिल्मों को देखता हूं जिनमें हमने एक साथ काम किया है, तो मुझे बहुत दुख होता है कि हमने उन्हें खो दिया। हर अभिनेता अभिनय करता है, लेकिन वह ऐसे व्यक्ति थे जो चीजों को समझते थे और फिर परफॉर्म करते थे।

Also Read : Rang Panchami 2023 : इंदौर की तर्ज पर उज्जैन में निकलेगी गेर, पानी की बौछार के साथ उड़ेगा गुलाल

आपको बता दें, सतीश ने 1985 में शशि कौशिक के साथ शादी की थी। अभिनेता ने 1996 में अपने 2 साल के बेटे शानू को खो दिया था, जिसके बाद 56 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए बेटी वंशिका का जन्म हुआ था।