शिवराज सिंह का एक और बड़ा फैसला, अब प्रदेश के सरकारी अस्पताल में यह होंगे बदलाव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 13, 2020

पिछले दिनों प्रदेश के राजधानी भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में हुई लावापरवाही के चलते 3 लोगो की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन में आये और आगे ऐसी गतिविधियां को रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया। शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ विभाग की बैठक के दौरान यह फैसला लिया कि अब प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर सिर्फ इलाज करेंगे और हॉस्पिटल का मैनजमेंट अब जिला प्रशासन देखेगी।

दरअसल अब सीएम शिवराज ने सरकारी अस्पताल की मैनजमेंट की जिम्मेदारी डॉक्टरों से वापस लेकर प्रशासन को सौंपने का निर्णय किया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ विभाग की बैठक में इस पूरे क्षेत्र की के मैनजमेंट को एक नई मजबूती देने का और इसके साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज का कार्य उनसे संबादित विशेषज्ञ को दिया जाने का फैसला किया।

बता दे कि शुक्रवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल होने के कारण 3 मरीजों ली मौत हो गई। इन मौतों कारण अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और बिजली गुल होना बताया गया था।