कांग्रेस की ओर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट में कांग्रेस ने जयपुर सीट पर उम्मीदवारी बदल दी है. लिस्ट में कुल तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने इस सीट से सुनील शर्मा की जगह अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट से पार्टी ने प्रतिभा सुरेश धानोरकर और राजस्थान की दौसा (एसटी) सीट से मुराली लाल मीणा को टिकट दिया है.
breaking newsदेश

कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी, जयपुर सीट पर प्रत्याशी बदला, देखें कहा से किसे मिला टिकट

By Deepak MeenaPublished On: March 24, 2024
