एक और शर्मसार कर देने वाली घटना, बोकारो से MP आ रहे ऑक्सीजन टैंकर को लूटा

Rishabh
Published:

भोपाल: देश में कोरोना की इस नई लहर ने आतंक मचा रखा है, सभी राज्यों के अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की किल्ल्त आई हुई है, बावजूद इसके हर सफल प्रयास से इन परेशानियों को दूर करने का काम किया जा रहा है, लेकिन इस दुःख की घड़ी में भी कुछ लोग इंसानियत भूल अपनी आदतों से बाज़ नहीं आ रहे है, और प्राणदायी गैस ऑक्सीजन जिसके अभी सबसे ज्यादा जरूरत है उसे लूट रहे है। जी हां ये मामला लखनऊ के पास का है जहां एक ऑक्सीजन टैंकर लूट लिया गया, बता दें कि यह ऑक्सीजन टैंकर बोकारो से MP आ रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही अज्ञात लोगों ने इसे लूट लिया।

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को लखनऊ के पास अंजाम दिया गया है, और यह ऑक्सीजन टैंकर के ड्राइवर (UP 78BT 5404) को एमपी के सागर जिले में इसकी सप्लाई देनी थी, लेकिन अज्ञात लोगों ने आकर इसे लूट लिया, इस बात की जानकारी देते हुए टैंकर के ड्राइवर ने एक ऑडियो भेजा जिससे उसकी लोकेशन का पता चला है।

देश में चारो और ऐसा माहौल है ऐसे में इस तरह की घटना काफी शर्मसार कर देने वाली है क्योंकि कई लोग आज ऑक्सीजन की कमी की वजह से अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे है।