पिता के पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए फूट-फूटकर रोई Ankita Lokhande, इमोशनल तस्वीर हुई वायरल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 13, 2023

Ankita Lokhande Father Shashikant Lokhande Passes Away: मनोरंजन जगत की जानी-मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी दमदार अदाकारी और अपनी खूबसूरती से बड़ी लोकप्रियता हासिल की है। हाल ही में उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूटा है। बता दें कि अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का 68 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया।


पिता के निधन होने के बाद अंकिता लोखंडे काफी ज्यादा टूट चुकी है। बता दें कि उनका उनके पिता के साथ में काफी अच्छा रिश्ता देखने को मिलता था। अंकिता लोखंडे अपने पिता के साथ समय बिताती हुई नजर आती थी। सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे अक्सर अपने पिता के साथ में तस्वीरों को शेयर करती हुई नजर आती थी। लेकिन अब पिता के निधन से टूट चुकी है।

अंकिता लोखंडे के पिता का आज अंतिम संस्कार किया गया। एक्ट्रेस अपने पिता के पार्थिव शरीर को कंधा देती हुई नजर आई। इस दौरान देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए काफी ज्यादा भावुक हो जाती है रो रो कर उनका बुरा हाल हो चुका है। उन्हें उनके पिता और परिवार वाले संभालते हुए नजर आ रहे हैं।