अंकिता लोखंडे 19 साल की उम्र में शिकार हुईं, कास्टिंग काउच का

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 1, 2024

एक इंटरव्यू में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बताया कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। उनके सामने महज 19 साल की उम्र में प्रोड्यूसर ने शर्त रख दी थी।

हाल ही में एक इंटरव्यू में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने बताया कि महज 19 साल की उम्र में वो कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं। अंकिता ने बताया कि उन्होंने साउथ की फिल्मों के ऑडिशन दिए थे। उसी दौरान उन्हें साइन करने के लिए उनके पास एक कॉल आया। जिसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी से पूछा की क्या सच में उनका सिलेक्शन हो गया है, तो दूसरी तरफ से किसी ने बोलै की हां सिलेक्शन तो हो गया है लेकिन उसके बदले में आपको एक शर्त पूरी करनी होगी। इस पर अंकिता को काफी गुस्सा आया और उन्होंने कहा की उन्हें लगता है की प्रोड्यूसर को किसी टैलेंटेड एक्ट्रेस की ज़रूरत नहीं है।