गुस्साए किसानों ने सड़क पर फेंके मिर्ची-टमाटर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 28, 2025

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की थोक सब्जी मंडी में लंबे समय से व्याप्त अव्यवस्थाएं अब किसानों और व्यापारियों के लिए सिरदर्द बन गई हैं। स्थिति यह हो गई कि रविवार को फसल बेचने पहुंचे किसानों और मंडी व्यापारियों ने मजबूर होकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। गुस्से से भरे किसानों ने टंकी चौराहे पर बड़ी मात्रा में टमाटर सड़क पर फेंककर अपना आक्रोश जताया।

खरीद-फरोख्त ठप, नुकसान से परेशान किसान


किसानों का आरोप है कि हाट मैदान स्थित सब्जी मंडी में सब्जियों की खरीद-बिक्री सुचारु रूप से नहीं हो पा रही। सबसे बड़ी समस्या यह है कि बाहर से आने वाली सब्जियों को रखने की पर्याप्त भंडारण व्यवस्था तक उपलब्ध नहीं है। इससे व्यापारी और किसान दोनों ही परेशान हैं और कई बार तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

सड़क पर उतरे किसान और व्यापारी

नाराज किसानों और व्यापारियों ने करीब आधे घंटे तक टंकी चौराहे पर यातायात रोके रखा। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मंडी में जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन का दायरा और भी बड़ा किया जाएगा। उनकी मांग थी कि सब्जी मंडी में तुरंत खरीद-फरोख्त की सुविधा और भंडारण की समस्या का समाधान किया जाए।

प्रशासन की मध्यस्थता से सुलझा मामला

जैसे ही मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची, एसडीएम मनीषा वास्कले, नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम, कोतवाली टीआई संतोष वाघेला सहित पुलिस का पूरा अमला मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने किसानों और व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें समझाया और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और चक्काजाम खत्म किया गया।

राहत की उम्मीद लेकिन चेतावनी बरकरार

हालांकि किसानों ने अधिकारियों के भरोसे के बाद आंदोलन खत्म कर दिया, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर से सड़क पर उतरेंगे। उधर पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद यातायात सामान्य हो गया और लोगों को राहत मिली।