Anant-Radhika Pre-wedding: दुनिया भर की हस्तियों का लगा मेला, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रंप पहुंची जामनगर

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 1, 2024

जामनगर में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग जश्न शुरू हो चुका है। इसको लेकर दुनिया भर के मेहमान जामनगर पहुंचने लगे है। जहां बीते दिन सिंगर रेहाना अपने भारी भरकम लगेज के साथ पहुंची थी। वहीे आज अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका जामनगर पहुंची हैं।

आपको बता दे 1 से 3 मार्च तक होने वाले इस ग्रैंड प्री-वेडिंग के लिए जामनगर सज कर तैयार है। यहां देश और दुनिया भर के बुलाए गए बॉलीवुड-हॉलीवुड सितारों से लेकर राजनीतिक हस्तियां, बड़े-बड़े बिजनेसमैन और अंतर्राष्ट्रीय मेहमान शामिल हो रहे हैं। हालांकि दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक अंबानी परिवार ने मुंबई या किसी विदेशी लोकेशन की जगह जामनगर को ही प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए क्यों चुना।

Anant-Radhika Pre-wedding: दुनिया भर की हस्तियों का लगा मेला, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रंप पहुंची जामनगर

वही बालीवुड की बात करे तो म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर अनु मलिक, एक्ट्रेस गीता बसरा और सागरिका घाटगे आज जामनगर के लिए रवाना हुए। जब अनु मलिक अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ जामनगर जा रहे थे, तब गीता बसरा और सागरिका घाटगे को भी उनके साथ जाते हुए देखा गया। सभी एक.दूसरे के साथ कंपनी को एन्जॉय करते हुए जा रहे हैं। इसका वीडियो सामने आया हैए जो तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि अनंत अंबानी की शादी से पहले की रस्में और कार्यक्रम की शुरुआत 1 मार्च से हो रही है। अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के संग जुलाई में शादी करने वाले हैं। इसके पहले गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में शुरू हो गए हैं।