कांग्रेस नेता ने सराहा मोदी सरकार का काम, बोले- बुरे समय में देश एकजुट खड़ा रहा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 21, 2020

नई दिल्ली : पूर्व वाणिज्य मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार के कार्यों को सराहा है. केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान किए गए कार्यों की आनंद शर्मा ने तारीफ़ की है और कहा है कि, हालिया कुछ सालों में देश का बुनियादी ढांचा काफी मजबूत हुआ है. उन्होंने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारों को साथ काम करने के लिए सराहते हुए बधाई दी है.

आनंद शर्मा ने कहा है कि, ‘इस साल की पहली तिमाही सबसे खराब रही क्योंकि जीडीपी पर प्रतिकूल असर पड़ा. हालांकि, हमने दूसरी तिमाही में वापसी की और हमें उम्मीद है कि शेष दो तिमाहियों में भी, रिकवरी का संतुलन बना रहेगा.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘भारत ने अपने बुनियादी ढांचे में वृद्धि की है और मैं इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने इसके लिए साथ मिलकर काम किया है. इस संकट की घड़ी में देश एकजुट होकर खड़ा हुआ.’

पहले भी किया था ट्वीट…

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इससे पहले भी मोदी सरकार के कार्य की सराहना की थी. जब पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन के सिलसिले में वैक्सीन निर्माता कंपनियों का दौरा किया था उस समय आनंद शर्मा का एक ट्वीट सुर्ख़ियों में रहा था. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 के लिए टीका तैयार करने के उनके काम की पहचान है. यह अग्रिम पंक्ति के कोविड योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा और राष्ट्र को आश्वस्त करेगा.’ लेकिन इस ट्वीट के बाद उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि, ‘पहले के ट्वीट में कुछ गलती के कारण लाइनें मिसप्लेस (गलत जगह) हो गईं, जिसकी वजह से भ्रम पैदा हुआ.’