हाथों से एनाकोंडा को पकड़ना पड़ा मंहगा, सांप ने शरीर में कसकर ऐसा जकड़ा कि…

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 19, 2025

18 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसमें एक शख्स नंगे हाथों विशालकाय ग्रीन एनाकोंडा को कीचड़ भरे दलदली पानी से बाहर खींचता नजर आ रहा है। वीडियो में सबसे डरावना पल तब आता है, जब यह खतरनाक सांप उसे कसकर जकड़ लेता है। अब तक इस वीडियो को 1.21 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लाखों कमेंट्स आ चुके हैं।

कैसे पकड़ा गया इतना विशालकाय सांप?

वीडियो में साफ दिखता है कि शख्स पानी में घुटनों तक बैठा है और अचानक वो सांप की पूंछ पकड़कर उसे बाहर घसीटता है। पानी इतना गंदा और कीचड़ भरा है कि सांप का सिर ढूंढना भी नामुमकिन लगता है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि शख्स बिना किसी प्रोटेक्टिव गियर के सांप के जबड़े तक पहुंचता है और उसे मुंह से काबू में कर लेता है।

कितना खतरनाक होता है ग्रीन एनाकोंडा?

ग्रीन एनाकोंडा (Eunectes murinus) दुनिया का सबसे भारी और विशाल सांप माना जाता है। यह 30 फीट तक लंबा और 250 किलो तक भारी हो सकता है। हालांकि ये विषहीन होते हैं, लेकिन ये अपने शिकार को कसकर दम घोंटकर मार डालते हैं। सांप का जैतून हरा रंग और गहरे धब्बे इसे दलदल में छिपने में मदद करते हैं, जिससे ये और भी खतरनाक हो जाता है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखकर लोग एक तरफ शख्स की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित भी हैं। कई यूजर्स ने पूछा, “इतने गंदे पानी में उसने सांप का सिर कैसे पकड़ लिया?” एक यूजर ने लिखा, “ये तो पागलपन है, सांप को ऐसे पकड़ना किसी ख्वाब में भी नहीं सोच सकते।” कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि ऐसा स्टंट सिर्फ प्रशिक्षित एक्सपर्ट ही करें।

एनाकोंडा को जंगल में छोड़ा गया

इस रेस्क्यू के बाद एनाकोंडा को सुरक्षित तरीके से जंगल में पुनर्वासित कर दिया गया। वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि यह एक प्रशिक्षित रेस्क्यूर था, जिसने यह स्टंट सावधानी से किया। हालांकि, आम लोगों को ऐसा करने की सलाह नहीं दी गई है।