आज से शुरू होगा आजादी का “अमृत महोत्सव”, मंत्री उषा ठाकुर करेंगी शुभारंभ

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 11, 2021

इंदौर 11 मार्च, 2021: आजादी का अमृत महोत्सव आज 12 मार्च से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब बी.आर. अम्बेडकर की जन्मस्थली अम्बेडकर नगर (महू) में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी शुरू हो रही है। प्रदर्शनी का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लोक सम्पर्क एवं संचार ब्यूरो (बी.ओ.सी) द्वारा मध्यपदेश शासन के स्वराज संस्थान के सहयोग से किया गया है। बाबा साहेब अम्बेडकर स्मारक स्थल पर आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज 12 मार्च को प्रात: 9 बजे संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर करेंगी। इस अवसर पर मौजूद रहेगे। प्रदर्शनी के आयोजन में मंत्रालय के प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, भोपाल और क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, इंदौर भी सहयोग कर रहे हैं।

क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, इंदौर के सहायक निदेशक मधुकर पवार ने बताया कि दो भागों में आयोजित इस प्रदर्शनी में सन 1857 से लेकर आजादी मिलने तक यानि 1947 तक की प्रमुख घटनाओं और मध्यप्रदेश के प्रमुख क्रांतिकारियों की जानकारी दी गई है। भारत की स्वतंत्रता के लिये संघर्ष शीर्षक से लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, विपिनचंद्र पाल, खुदीराम बोस, मदनलाल ढींगरा, लाला हरदयाल, श्रीमती भीकाजी कामा, करतार सिंह सराभा, गोपाल कृष्ण गोखले आदि महापुरूषों के चित्र प्रदर्शित किये गये हैं। इसी खंड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अनेक चित्र प्रदर्शित हैं।

इसके अलावा स्वतंत्रता की ओर शीर्षक से उधमसिंह, सरोजिनी नायडू, लाला लाजपत राय, मदनमोहन मालवीय, गोविंद वल्लभ पंत, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, असफक उल्लाह खान, खान अब्दुल गफ्फार खान, मौलान अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, राजगुरू, डा. भीमराव अम्बेडकर, जयप्रकाश नारायण, आचार्य विनोबा भावे, लाल बहादुर शास्त्री, आरूणा आसफ अली, डा. राम मनोहर लोहिया आदि महापुरूषों और क्रांतिकारियों के चित्र शामिल है।

पवार ने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे खंड में मध्यप्रदेश के क्रांतिकारियों के चित्र प्रदर्शित किये गये हैं। मध्यप्रदेश के क्रांतिकारी शीर्षक से जिन क्रांतिकारियों के चित्र प्रदर्शित किये गये हैं उनमें राणा बख्तावर सिंह, ठाकुर रणमत सिंह, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, तात्या टोपे, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, टंट्या भील, भीमा नायक, सीताराम कंवर, रघुनाथ सिंह मंडलोई, रानी अवंतीबाई, रानी दुर्गावती, झलकारी बाई, सुभद्रा कुमारी चौहान, टुरिया शहीद मुड्डे बाई और भीमा बाई के चित्र अशामिल है। पवार ने बताया कि यह प्रदर्शनी विशेषकर विद्यार्थियों के लिये बेहद उपयोगी है। उन्होने नागरिकों से अनुरोध किया है कि प्रदर्शनी का अवलोकन जरूर करें।

प्रदर्शनी में निशुल्क प्रवेश
प्रदर्शनी रविवार 14 मार्च तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 07 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क है। पवार ने यह भी अनुरोध किया है कि प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मास्क जरूर लगायें। कोरोना से बचाव के लिये सेनेटाईजर का उपयोग और दूरी का भी ध्यान रखें।