आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से बढ़ा सियासी घमासान, नविन पटनायक ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Abhishek singh
Published on:

संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। बीजद के 28वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी मतपत्र से चुनाव कराने का समर्थन करती है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर पार्टी ने अभी तक कोई आधिकारिक रुख नहीं अपनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर झूठ फैलाने और लोगों को गुमराह कर सत्ता हासिल करने का भी आरोप लगाया।

अमित शाह के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

बीजद के 28वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है।” सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि भाजपा इस मामले को लेकर इतनी उत्सुक क्यों है। अब तक किसी ने उन पर कोई आरोप नहीं लगाया है। यह ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी पर कोई आरोप नहीं है, फिर भी वह खुद को निर्दोष साबित करने में लगा हुआ है।”

नवीन पटनायक ने भाजपा को घेरा

अपने उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर नवीन पटनायक ने कहा, “मैं काफी समय से यहां हूं और इस विषय पर अब तक कोई विचार नहीं किया है।” बीजद की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि कई लोग जानना चाहते हैं कि हम चुनाव कैसे हार गए। आज मैं इन सवालों का जवाब दूंगा। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमने जनता का विश्वास नहीं खोया है। भाजपा ने झूठी बातें फैलाकर, खोखले वादे करके और लोगों को गुमराह करके सत्ता हासिल की।” उन्होंने दावा किया कि इतने झूठ के बावजूद भाजपा को बीजद से कम वोट मिले। बीजद प्रमुख ने भरोसा दिलाया, “बीजू जनता दल अगले सौ वर्षों तक ओडिशा के लोगों की सेवा करता रहेगा।” उन्होंने यह भी वादा किया कि पार्टी केंद्र सरकार के अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

मोहन चरण माझी की छह महीने की सरकार पर टिप्पणी करते हुए नवीन पटनायक ने कहा, “पिछले छह महीनों में बढ़ती महंगाई ने लोगों पर सबसे बड़ा बोझ डाला है। दाल, चावल, तेल और सब्जियों जैसी जरूरी चीजों के दाम तेजी से बढ़े हैं, जिससे हर परिवार इस महंगाई का सामना कर रहा है।” आलोचनाओं का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “1997 में जब हमारी पार्टी बनी थी, तब कहा गया था कि इसका कोई भविष्य नहीं है। आज भी कुछ आलोचक यही बात दोहराते हैं।” पटनायक ने जोर देकर कहा कि बीजू जनता दल का भविष्य उज्ज्वल है।