अमित शाह करेंगे मनोज सिन्हा से मुलाकात, आतंकियों पर हो सकता है एक्शन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 8, 2021

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों की टारगेट किलिंग (Target Killings) के मुद्दे पर कल राजधानी दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) को दिल्ली बुलाया है। इसी कड़ी में अब माना जा रहा है कि गृह मंत्री-उपराज्यपाल की इस बैठक में आतंकियों के खिलाफ कठोर एक्शन पर बातचीत हो सकती है।

ALSO READ: अब इस पोर्टल पर करें मिलावट की गोपनीय शिकायत

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के इशारे पर निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी संगठन इन हमलों में कश्मीर के हाइब्रिड या पार्ट टाइम आतंकियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये पार्ट टाइम या हाइब्रिड आतंकी सामान्य नौकरियां करते हैं और आम नागरिकों को छोटे हथियार यानी पिस्टल से निशाना बना रहे हैं। हालांकि हमला करने के बाद ये अपनी सामान्य जिंदगी जीने लगते हैं।

वहीं सूत्रों की मानी जाए तो सुरक्षा बलों को ऐसे युवाओं के बारे में इनपुट मिले हैं। ऐसे युवाओं की पहचान तेजी से की जा रही है। दरअसल कश्मीर में बीते दो दिनों में पांच आम नागरिकों की हत्या हुई है। इसके बाद घाटी में एक बार फिर बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंता जाहिर की जाने लगी है।