पश्चिम बंगाल में अमित शाह बोले- 2010 से अभी तक ममता बनर्जी के सारे वादे खोखले निकले

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 6, 2020

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर खुलकर हमला बोला है। गृह मंत्री ने कहा कि, 2010 से अभी तक ममता बनर्जी के सारे वादे खोखले निकले। आप नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को एक मौका दें। हमारा लक्ष्य पश्चिम बंगाल में विकास करना है।

उन्होंने कहा कि, ममता सरकार ने कोरोना और बाढ़ राहत कार्य के वक्त भी भ्रष्टाचार किया। उन्होंने तीन तरह के कानून बनाए। एक कानून ममता बनर्जी के भतीजे के लिए, एक वोट बैंक के लिए और एक साधारण बंगाली के लिए। अमित शाह ने कहा कि, देश में पश्चिम बंगाल राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मारने के मामले में टॉप पर है। पिछले एक साल में 100 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया। लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने आगे कहा कि, 10 सालों में ममता बनर्जी सरकार ने कोई काम नहीं किया। उनके सारे वादे खोखले निकले। उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता को निराश किया। गृह मंत्री ने कहा कि, आप नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को एक मौका दें। हम पांच सालों में सोनार बांग्ला बनाएंगे। हमारा लक्ष्य पश्चिम बंगाल में विकास को बढ़ावा देना है।