ओवैसी के तंज का अमित शाह ने दिया जवाब, कहा- निकालने के लिए लिस्ट बनाकर दें

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शान हैदराबाद पहुंचे, जहा उन्होंने एक रोडशो किया। रोडशो में पार्टी कार्यकर्ताओं का भारी भीड़ जमी रही। जिसकी वजह से अमित शाह अपना रोड शो पूरा नहीं कर पाए और शो को बीच रास्ते में ही स्थगित करना पड़ा। वही, रोडशो के बाद गृह मंत्री ने राज्य के पार्टी मुख्यालय पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

बता दे कि, आज हैदराबाद निकाय चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है और बीजेपी के उम्मीदवारों ने चुनाव जितने के लिए अपनी कमर कस ली है।

वही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर को अपना निशाना बनाया। साथ ही हैदराबाद में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के सवाल पर उन्होंने औवेसी को जवाब देते हुए कहा कि, ‘हम जब इनके (रोहिंग्या और बांग्लादेशियों) खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो ये लोग संसद में हाय-तौबा करते हैं और रोते हैं। वह (असदुद्दीन ओवैसी) एक बार मुझे लिस्ट बनाकर लिखकर दे दें, फिर मैं उस पर कार्रवाई करता हूं। सिर्फ चुनाव में बात करने से नहीं होता है। जब निकालने के लिए संसद में बहस होती है, कौन इनका पक्ष लेता है, देश की जनता जानती है और टीवी पर देखा है।’ बता दें कि कल ओवैसी ने कहा था कि, अमित शाह रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को निकालने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।

अमित शाह ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हम हैदराबाद को वंशवाद से लोकतंत्र की ओर ले जाना चाहते हैं. चाहे ओवैसी साहब की पार्टी हो या TRS हो, सब हमें सवाल करते हैं। मैं इसने पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े तेलंगाना में आपको आपके परिवार के अलावा कोई नहीं मिलता है क्या? क्या किसी में कोई टेलेंट नहीं है? मैं केसीआर से पूछना चाहता हूं कि मजलिस के साथ आप गुप्त समझौता क्यों करते हो? इतनी हिम्मत क्यों नहीं है कि मजलिस के साथ खुले आम सीटें शेयर करें।’

गृह मंत्री ने आगे कहा कि, ‘नरेन्द्र मोदी जी हैदराबाद के लोगों ने लिए आयुष्मान भारत योजना लाए ताकि गरीबों को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके। आपने राजनीतिक कारणों ये योजना हैदराबाद में लागू नहीं होने दी। हैदराबाद के अंदर विश्व भर के आईटी हब बनने की तमाम संभावनाएं हैं परन्तु आईटी हब तक बनता है जब इसके अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चर यहां पर बने। शहर का इंफ्रास्ट्रक्टर बनाने की ज़िम्मेदारी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हाथ में होती है।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, ‘मैं बीजेपी को अपार समर्थन दिखाने के लिए हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं रोड शो के बाद आश्वस्त हूं कि इस बार बीजेपी अपनी सीटों को बढ़ाने या अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए नहीं लड़ रही है, लेकिन इस बार हैदराबाद के मेयर हमारी पार्टी से होंगे। मैं हैदराबाद की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि एक बार बीजेपी को मौका दीजिए, हम सारे अवैध निर्माण को हटाकर पानी की निकासी सुचारू करेंगे।’