नर्मदा परिक्रमा के दौरान अमित शाह और संघ ने किया हमारा सहयोग: दिग्विजय सिंह

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 30, 2021

भोपाल। राज्यसभा सदस्य और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा के दौरान जब हम गुजरात से महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश कर रहे थे तब रात हो चुकी थी। ऐसे समय में वन विभाग के अधिकारियों ने हमारे लिए व्यवस्था की। उन अधिकारियों ने बताया कि हमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह के निर्देश हैं कि दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा के दौरान हर प्रकार की व्यवस्था की जाए। उन्हें कोई तकलीफ न हो। इसी प्रकार नर्मदा परिक्रमा के पड़ाव के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भी हमारा सहयोग किया।

ALSO READ: अब ठेलों पर नहीं सुनाई देगा टमाटर ₹20 किलो सेब फल ₹80 किलो

साथ ही दिग्विजय नर्मदा परिक्रमा के दौरान उनके अनुभवों पर आधारित पुस्तक के विमोचन अवसर पर बोल रहे थे। वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि कपिल सिब्बल जी की टिप्पणी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा। हम सब एक परिवार है और कभी कभार छोटी-मोटी बातें हो जाती हैं।