जनवरी के आखिरी में हो सकता है अमित शाह का बंगाल दौरा, गांगुली से कर सकते मुलाकात है

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 24, 2021

बीजेपी अपने मिशन बंगाल को लेकर लगातार प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में अमित का इस माह के आखिरी में बंगाल का दौरा हो सकता है, ऐसी जानकारी हमे सूत्रों से प्राप्त हुई है। इस दौरे में वो सौरव गांगुली से मुलाकात कर सकते है। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौरव गांगुली की तबियत बिगड़ने पर गृह मंत्री अमित शाह लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाये हुए थे।

अमित शाह लगातार सौरव की पत्नी डोना गांगुली को फोन कर उनकी सेहत का हाल जाना करते थे। सौरव के ट्रीटमेंट से लेकर उनकी तबियत की सारी जानकारी खुद डोना से लिया करते थे। बताया जा रहा है कि अमित शाह ने डोना यह तक कहा था कि अगर और बेहतर इलाज की जरूरत है तो वो बता सकते हैं। साथ ही उन्होंने एयर एम्बुलेंस तक भेजने का आश्वासन तक दिया था। आपको बता दे अभी सौरव घर में रहकर ही ट्रीटमेंट करा रहे हैं।

जनवरी के आखिरी में हो सकता है अमित शाह का बंगाल दौरा, गांगुली से कर सकते मुलाकात है

सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह महीने के अंत में होने जा रहे इस दौरे में वो सौरव की सेहत का हाल जानने के लिए उनके घर जा सकते है। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह मतुआ समुदाय के वोटरों को बीजेपी के खेमे में शामिल करने के लिए वहां जायेंगे।