कोरोना की जंग में भारत का साथ देगा अमेरिका, US राष्ट्रपति ने कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 26, 2021

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत और देश के नागरिकों को कोरोना की दूसरी लहर के बीच मदद करने का आश्वासन दिया है. अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व ने ट्वीट कर कहा है कि वह कोरोनोवायरस संकट से निपटने में मददगार स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी आपूर्ति जारी रखेगा. बाइडन ने एक ट्वीट में कहा ‘जिस तरह से भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को जरूरत के वक्त मदद की इसी तरह से हम जरूरत के समय में भारत की मदद करने के लिए दृढ़ हैं.’

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अमेरिका के एनएसए के ट्वीट पर प्रतिक्रिया में कहा गया- ‘महामारी के शुरूआती दौर में जिस तरह से हमारे अस्पतालों पर दबाव के वक्त भारत ने मदद की. उसी तरह से जरूरत के वक्त में हम भारत की मदद के लिए संकल्पित हैं.’

आपकी जानकारी के लिए बता दीं कि इससे पहले व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा कि “अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन कोविड-19 महामारी से लड़ाई में भारत को आपातकालीन सहायता मुहैया कराने के साथ ही कोविशील्ड टीके के भारतीय निर्माता को तत्काल कच्चा माल उपलब्ध कराने को लेकर दिन-रात काम कर रहा है.”