स्नेपचैट, फेसबुक, ट्विटर के साथ अब यूट्यूब ने भी किया ट्रंप का अकाउंट ससपेंड, वीडियो भी किये डिलीट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 13, 2021
Donald Trump

अमेरिका में जब से चुनाव हुए है, तब से वहां का माहौल अनुचित बन गया है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अब हार स्वीकारने को तैयार नहीं है। जिसको देखते हुए ट्विटर ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था और ट्रंप का अकाउंट ससपेंड कर दिया था। वहीं ट्रंप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार बैन किया जा रहा हैं। ट्विटर और फेसबुक के बाद अब उनका यूट्यूब चैनल ससपेंड कर दिया गया है। इससे पहले उनके अकाउंट पर से सरे वीडियो भी डिलीट कर दिए गए थे।

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही फेसबुक, स्नैपचैट और ट्विटर ने ट्रंप के वीडियो, पोस्ट समेत अकाउंट को हटाया था और अब यूट्यूब ने भी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपलोड किए गए नए वीडियो कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि ट्रंप के चैनल को सेवा शर्तों के उल्लंघन के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। वहीं यूट्यूब ने अपने एक बयान में कहा है कि ट्रंप ने एक वीडियो अपलोड किया था जो कि हमारी नीतियों का उल्लंघन कर रहा था जिसके बाद उनके चैनल पर ऑटोमेटिक स्ट्राइक आया है।

पहला स्ट्राइक कम-से-कम सात दिनों के लिए होता है। ऐसे में अगले सात दिनों तक ट्रंप अपने चैनल पर कोई वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे। स्ट्राइक के अलावा उनके चैनल के कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया गया है। बता दे कि यूट्यूब ने ये नहीं बताया है कि ट्रंप के किसी वीडियो ने उसकी नीतियों का उल्लंघन किया है। यूट्यूब पर ट्रंप के चैनल का नाम Donald J. Trump है जिसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.77 मिलियन है।

बता दें कि यूट्यूब किसी चैनल पर नीतियों के उल्लंघन को लेकर तीन स्ट्राइक लगाता है और उसके बाद चैनल को ब्लॉक कर दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब से ट्रंप के वीडियो हटाने और उनके चैनल को बैन करने की मांग की थी। ये चेतावनी अमेरिकी नागरिक अधिकार समूह द्वारा दी गई थी। उन्होंने कहा था कि यदि गूगल ऐसा नहीं करता है तो उसका बहिष्कार किया जाएगा।