हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम भी हुए राम नाम के दीवाने, इस लड़की का भजन सुन उड़ जाएंगे होश, वीडियो वायरल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 15, 2024

Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर है। 22 जनवरी को होने वाले मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा हुआ है। केवल भारत ही नहीं, बल्कि देश विदेशों भी इस समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हर भक्त राम भक्ति में डूबा दिखाई दे रहा है। वहीं कई लोग भजन गाकर इस मौके का जश्न मनाते हुए नजर आ रह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा ही एक भक्त जो उरी की रहने वाली एक मुस्लिम छात्रा बतूल जहरा ने गाया है। उन्होंने प्रभु रामके भजन को पहाड़ी भाषा में गाया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें जम्मू-कश्मीर के उरी जिले की रहने वाली बतूल जहरा ने राम के भजन गाकर घाटी के लोगों को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन समारोह से जोड़ने का कार्य किया गया है। मुस्लिम छात्रा बतूल जहरा ने रिकॉर्ड किए गए मैसेज में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 11 दिनों का उपवास रख रहे हैं। देश के कोने-कोने में सभी लोग भगवान राम के प्रति सम्मान व्यक्त करने वाली मधुर गाने गा रहे हैं। ऐसे में जम्मू-कश्मीर भी उतने ही जोश के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे है।

जहरा क्यों गाया राम भजन?

मुस्लिम छात्रा बतूल जहरा से जब पूछा गया कि पहाड़ी भाषा में राम भजन क्यों गाया गाना तब उन्होंने अपने जवाब में कहा, ‘मैंने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक गाना सुना और मुझे वो बेहद अच्छा लगा। इसके बाद मैंने सोचा कि जब ये हिंदी में हो सकता है, तो फिर ये पहाड़ी भाषा में क्यों नहीं हो सकता है। इसके बाद मैंने इसे पहाड़ी भाषा में लिखा और गाया। इसके साथ ही मैंने इस गाने को रिकॉर्ड भी किया और अपने सर को दिखाया, जिसके बाद मेरे सर ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसकी वजह से ये वायरल हो गया।