एयरपोर्ट पर शारीरिक दूरी नहीं रखी तो बजेगा अलार्म, सांसद लालवानी ने किया नई मशीन का उद्घाटन

Akanksha
Published on:

इंदौर- कोरोना से बचाव में शारीरिक दूरी बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन एयरपोर्ट जैसी जगहों पर डिस्टनेसिंग बनाए रखना मुश्किल हो जाता है लेकिन अब इंदौर एयरपोर्ट पर इसका समाधान निकाल लिया गया है।
इंदौर एयरपोर्ट पर ऐसी मशीन लगाई गई है जो लोगों के निर्धारित दूरी से करीब आने पर दूर रहने और सुरक्षित रहने का संदेश देती है। सांसद शंकर लालवानी ने इसका उद्घाटन किया। सम्भवतः इंदौर
पहला शहर है जहां हवाई अड्डे पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर शारीरिक दूरी बनाए रखी जा रही है।
सांसद ने कहा कि कोरोना से रोकने में तकनीक बेहद मददगार हो सकती है। इंदौर एयरपोर्ट पर इस मशीन से लोगों में जागरुकता आएगी और वे शारीरिक दूरी का ध्यान रखेंगे।इस मशीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती अर्यमा सान्याल ने बताया कि फिलहाल इसे डिपार्चर गेट पर लगाया गया है और ज़रुरत पड़ने
पर एयरपोर्ट के अन्य हिस्सों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।