मायावती के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, दिया ये चौंकाने वाला बयान

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 12, 2024

गठबंधन टूटने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। मायावती ने कहा था कि अखिलेश यादव ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया था। इस पर अब अखिलेश यादव ने रिएक्शन दिया है। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद बसपा-सपा का गठबंधन टूट गया था।

उन्होंने कहा कि जब 2019 लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन टूटा, तब वे आजमगढ़ में सार्वजनिक मंच पर थे। किसी को नहीं पता था कि अलायंस टूट गया है। उन्होंने खुद फोन कर पूछने की कोशिश की थी कि गठबंधन टूटने के पीछे क्या वजह है? अखिलेश ने कहा कि कभी-कभी अपनी बातों को छुपाने के लिए भी बातें करनी पड़ती हैं।