शरद पवार की पावर से घबराये अजीत, क्या चुनाव से पहले महारष्ट्र में होगा खेल ?

Ravi Goswami
Published:
शरद पवार की पावर से घबराये अजीत, क्या चुनाव से पहले महारष्ट्र में होगा खेल ?

विधानसभा चुनाव से पहले ही महाराष्ट्र में माहौल रोचक होता जा रहा है। गुरुवार को भतीजे अजित को शरद पवार ने करारा झटका दिया है। बता दें की इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं।

अभी तक भले ही चुनाव की तारीखों का एलान न हुआ हो लेकिन सियासी दांव-पेच यहां खूब देखने को मिल रहे हैं। राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को इसी क्रम में गुरुवार को बड़ा झटका लगा जब उनके गुट के एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री आत्राम ने शरद पवार के गुट का दामन थाम लिया।

बता दें कि भाग्यश्री को ऐसा करने से रोकने के लिए अजित पवार ने बहुत कोशिशें की थीं लेकिन भाग्यश्री ने किसी की एक न सुनी। इसके बाद ही सवाल उठने लगा कि क्या अजित पवार अपने चाचा शरद पवार की पावर से घबरा गए हैं।