बिहार चुनाव: अपने पति के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी ऐश्वर्या

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 9, 2020
aishwarya tejpratap

पटना: बिहार चुनाव में अलग ही तस्वीर देखने को मिलने वाली है। दरअसल, इस चुनाव में राजद की मुश्किलें लालू की ही बहु ऐश्वर्या बढाने वाले हैं। दरअसल, ऐश्वर्या अपने ही पति तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगी। ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने ये बड़ा ऐलान किया है कि मेरी बेटी ऐश्वर्या तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है और मैं उसे रोकूंगा नहीं।

ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में साफ कहा है कि वो तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। चंद्रिका राय बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि ऐश्वर्या अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है और ऐसी परिस्थिति में वो उसका सपोर्ट करेंगे। चंद्रिका राय के मुताबिक ‘मैं ऐश्वर्या को चुनाव लड़ने से नहीं रोकूंगा चाहें वो जिस सीट पर भी खड़े होने का निर्णय करे।’

चंद्रिका राय ने बताया कि ऐश्वर्या जल्द ही मीडिया में आकर अपने चुनाव लड़ने की जानकारी देंगी और अपने चुनावी प्लान के बारे में बताएंगी। जाहिर है कि ये बयान देकर चंद्रिका राय ने एक तरह से स्पष्ट कर दिया है कि ऐश्वर्या अपने पति तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।

हाल ही में चंद्रिका राय ने महागठबंधन का साथ छोड़कर जदयू ज्वाइन किया है। अपनी बड़ी बेटी से लालू परिवार के खराब हुए रिश्ते के बाद से ही चंद्रिका राय के RJD छोड़ने और नीतीश की JDU में शामिल होने के कयास लग रहे थे। राजद से जदयू में आए चंदिक्रा राय ने जदयू ज्लाइन करने के बाद लालू पर बड़ा हमला बोला था और कहा था कि राजद अब गरीबों की पार्टी नहीं रही है. आज राजद व्यवसायिक पार्टी बन कर रह गई है।