राजस्थान के चुरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, 2 पायलटों की मौत

Saurabh Sharma
Published:

राजस्थान के चुरू ज़िले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट आज सुबह भानुदा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है। हादसे के तुरंत बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर राजलदेसर पुलिस थाना और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

नियमित ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ हादसा

भारतीय वायुसेना (IAF) के आधिकारिक बयान के अनुसार, यह दुर्घटना एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुई। विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी और चुरू के पास रतनगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

बचाव कार्य में जुटी वायुसेना

घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय वायुसेना ने दो हेलीकॉप्टर मौके पर रवाना किए ताकि बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

गौरतलब है कि इससे पहले भी जगुआर फाइटर प्लेन कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। अप्रैल 2025 में जामनगर एयरबेस से उड़ान भरने वाला जगुआर तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हुआ था। वहीं हरियाणा के अंबाला में भी 7 मार्च 2025 को इसी तरह की दुर्घटना हुई थी।