सुशांत सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर AIIMS फॉरेंसिक चीफ का दावा, कहा- की गईं गड़बड़ियां

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह केस की जांच अब सीबीआई संभाल रही है। वह अब इस केस के हर पहलु को जानने के लिए पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है। वहीं अब हाल ही में सीबीआई की टीम ने एम्स के फॉरेंसिक चीफ डॉ. सुधीर गुप्ता से सुशांत सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर चर्चा की है। जिसमें एम्स के फॉरेंसिक चीफ डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि सुशांत के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टाइम स्टैंप ही नहीं है। मुंबई पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर दूसरा कंसल्टेशन भी ले लेना चाहिए था जो उन्होंने नहीं लिया। इस बात पर सीबीआई ने पुलिस पर सबूत कलेक्ट न करने पर सवाल उठाएं है।

साथ ही फॉरेंसिक टीम पर भी कई सवाल उठाएं है। क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि सबूतों और चीजों को न तो कलेक्ट गया है और न ही सीबीआई के समक्ष पेश किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, फॉरेंसिक के सबूतों के अलावा उनके सुसाइड के समय सुशांत के फोन और लैपटॉप फॉरेंसिक लैब में नहीं पहुंचाए गए। दरअसल, सुशांत सिंह के सभी डिवाइस के साथ कुछ तो छेड़छाड़ की गई है। क्योंकि अब 24 दिनों के बाद सुशांत का फोन फॉरेंसिक लैब को चेक करने को दिया गया।

इन सब पर सीबीआई ने कूपर अस्पताल में डॉक्टरों से सवाल जवाब पूछे हैं। सीबीआई की टीम ने लगभग 1 घंटे ता अस्पताल में पूछताछ की। ख़बरों की माने तो सीबीआई की टीम सुशांत के शव के फोटोग्राफ से संतुष्ट नहीं है। गौरतलब है कि सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक से भी पूछताछ की है। साथ ही साथ सुशांत के कुक नीरज और सिद्धार्थ प‍िठानी और हाउस हेल्‍प केशव से भी पूछताछ की जा रही है।