कृषि मंत्री पटेल ने किया तवा डेम से नहर में जल-प्रवाह का शुभारंभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 24, 2021

भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार रात्रि होशंगाबाद जिले के तवा डेम पहुँचकर मूँग फसल की सिंचाई के लिये तवा बाँयी तट नहर में जल-प्रवाह का शुभारंभ किया। बांयीं तट मुख्य नहर में कुल 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जल-प्रवाह की अवधि 50 दिवस रहेगी। दांयीं तट नहर में जल-प्रवाह की अवधि 30 दिवस रहेगी। इससे 35 हजार हेक्टेयर रकबे में मूँग फसल को सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता रहेगी।

मंत्री श्री पटेल ने विभागीय अधिकारियों को नीचे से ऊपर की ओर (टेल टू हेड) पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस, राजस्व एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार पानी के प्रवाह की मॉनीटरिंग करेंगे। श्री पटेल ने बताया कि नहर के पानी से हरदा में 17 हजार 500 और टिमरनी में 17 हजार 500 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र में मूँग फसल की सिंचाई की जा सकेगी।

नहर में जल-प्रवाह के शुभारंभ अवसर पर विधायक सिवनी-मालवा श्री प्रेमशंकर वर्मा, विधायक टिमरनी श्री संजय शाह के साथ कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।