Agra: ताजमहल में दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, ओम का स्टीकर चिपकाया, CISF ने पकड़ा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 3, 2024

ताजमहल दुनिया के अजूबों में शामिल है। हालांकि हिंदूवादी संगठन इसे शिव मंदिर तेजोमहालय मानते हैं। सावन में हिन्दू मंदिर बताते हुए उसकी आरती करने और जलाभिषेक करने की मांग समय-समय पर उठती रही हैं। इस बीच दो युवकों द्वारा गंगाजल चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक सावन में शनिवार को युवक पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे थे। मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर युवक ने गंगाजल चढ़ाया। दरवाजे से तहखाने में स्थित कब्रों तक जाने को सीढ़ियां बनी हैं। इतना ही नही युवकों ने वीडियो भी बनाया है। सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया।

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने ली जिम्मेदारी
इस मामले की जिम्मेदारी अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। महासभा के विनेश चौधरी और श्याम को ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पर पकड़ा गया है। दोनों कांवड़ लेकर शुक्रवार रात मथुरा पहुंचे थे। शनिवार सुवह ताजमहल पहुंचकर उन्होंने गंगाजल चढ़ाया।

कांवड़ लेकर पहुंची थी महिला
सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की मीरा राठौर कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंच गई थीं। पुलिस ने आरके फोटो स्टूडियो बैरियर से उन्हें आगे नहीं जाने दिया था। शनिवार सुबह दो युवक ताजमहल पहुंचे। एक के हाथ मे पानी की बोतल थी और दूसरा वीडियो बना रहा था। वहीं हिन्दू महासभा के मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि तेजोमहालय में गंगाजल चढ़ाना हिंदू महासभा का जन्मसिद्ध अधिकार है। आगे भी तेजोमहालय में कांवड़ और गंगाजल से अभिषेक होते रहेंगे।