वैक्सीनेशन के बाद 1 फरवरी से खुलेंगे हिमाचल में स्कूल, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 15, 2021
school

हिमाचल प्रदेश से हाल ही में स्कूल खोलने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पहुंचने के बाद अब सरकार ने 1 फ़रवरी को स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इसका फैसला केबिनेट की बैठक में सरकार द्वारा लिया गया है।


जैसा कि आप सभी जानते हैं कल यानी 16 जनवरी से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होने वाला है ऐसे में इसके बाद सब कुछ धीरे धीरे खोल दिया जाएगा और जिंदगी फिर पहले जैसी नार्मल होने की संभावना जताई जा रही है। वैक्सीन का टीका लगने के बाद से ही स्कूल कॉलेज और सब खोल दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की सरकार ने तो अभी से इसे खोलने का फैसला सुना दिया हैं।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग में फैसला हुआ है कि प्रदेश में 5वीं और 8वीं से 12वीं तक स्कूल 1 फ़रवरी तक खोल दिए जाएंगे। साथ ही 9वीं, 10वीं, 11वीं औऱ 12वीं के छात्र भी स्कूल जा सकेंगे। दरअसल, सरकार ने इससे पहले 12 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन अब सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि सूबे में अब 50 लोगों की बंदिश को भी खत्म कर दिया है।