वैक्सीनेशन के बाद AIIMS डायरेक्‍टर ने साइड इफेक्ट को लेकर कहीं ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 18, 2021

देशभर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो चुका हैं। ऐसे में सबसे पहले वैक्सीन 16 को एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को लगाया गया था। वहीं पहले दिन 2.24 लाख लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लगाई गई थी। अब एम्स के डायरेक्टर ने 2 दिन बाद अपना अनुभव शेयर किया हैं। उन्होंने बताया है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उनकी लाइफ कैसी चल रही हैं। वैक्सीन का उन पर क्या प्रभाव रहा हैं। ये सब उन्होंने बताया हैं।

आपको बता दे, उन्होंने कहा है कि टीकाकरण के बाद मुझे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। मैं सुबह से काम कर रहा हूं। मैं एकदम ठीक हूं। डॉ. गुलेरिया ने लोगों से अपील भी की है कि उन्‍हें बिना डरे वैक्‍सीन लगवानी चाहिए। ऐसा करके हम कोविड महामारी से बाहर निकल सकते हैं। साथ ही मौत की दर को भी कम किया जा सकता है। वहीं एलर्जी की आशंका पर उन्होंने बताया है कि अगर लोग कोई भी दवा लेते हैं तो वैक्‍सीन से कुछ एलर्जिक रिएक्‍शन हो सकता है।

इस वैक्‍सीन से हार्ट अटैक नहीं होता है। इसके आमतौर पर साधारण साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं। इनमें शरीर में दर्द, होना, टीके की जगह पर दर्द, हल्‍का बुखार शामिल हैं। लेकिन ये 10 फीसदी से भी कम लोगों में होने की आशंका रहती है। अगर कुछ साइड इफेक्‍ट दिखते हैं तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। साइड इफेक्‍ट से निपटने के लिए भी सेंटर बनाए गए हैं। उनका कहना है कि अब तक वैक्‍सीन के कारण देश में किसी की मौत नहीं हुई है।