ट्विटर के बाद अब भारत सरकार के घेरे में आया इंस्टाग्राम, मामला हुआ दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 16, 2021
instagram

ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम भी भारत सरकार के घेरे में आ गया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पर धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिक माहौल खराब करने के आरोप लगे हैं. दर्ज एफआईआर में फिलहाल किसी शख्स को आरोपी नहीं बनाया गया है.

इस एफआईआर को मंगलवार को दर्ज किया गया था. इसमें धारा- 153 A का भी जिक्र है. मामला दर्ज होने के बाद अब स्पेशल सेल की टीम जल्द ही पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े अधिकारियों का बयान दर्ज करेगी, उसके बाद इस मामले में उचित कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर की मुशिकलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. दरअसल एक भड़काऊ पोस्ट के बाद ट्विटर को भारत सरकार का सामना करना पड़ रहा है. भारत में अब ट्विटर ने कानूनी सुरक्षा का आधार गंवा दिया है. यानी कि ट्विटर पर किसी यूजर की ओर से कोई गैरकानूनी या भड़काऊ पोस्ट की जाती है तो उस संबंध में भारत में कंपनी के प्रबंध निदेशक समेत शीर्ष अधिकारियों से अब पुलिस पूछताछ कर सकेगी. वैधानिक अधिकारी की नियुक्ति में देरी के कारण ऐसा हुआ है.