सारा के बाद पिता सचिन तेंदुलकर हुए डिपफेक वीडियो का शिकार, लोगों से की सतर्क रहने की अपील

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 15, 2024

Sachin Tendulkar Deepfake Video : सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से लगातार फिल्मी सितारों से लेकर कई नामचीन लोगों के डिपफेक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसको लेकर शिकायत तक की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी फर्जी वीडियो आए दिन चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के कोई दिक्कत सितारों के डिपफेक वीडियो सामने आ चुके हैं।


इतना ही नहीं पिछले दिनों क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का भी डिपफेक वीडियो भी सामने आया था। अब इस बीच खबर आ रही है कि सचिन तेंदुलकर का भी एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद वीडियो को शेयर करते हुए दी है और वायरल वीडियो को फर्जी बताया है।

बता दें कि, जो फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर को स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट गेमिंग एप का प्रमोशन करते हुए दिखाया जा रहा है। सचिन तेंदुलकर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ में लिखा है कि, ये वीडियो नकली है और धोखा देने के लिए बनाया गया है।


टेक्नोलॉजी का इस तरह का दुरुपयोग गलत है। आप सब से विनती है कि ऐसे वीडियो, एप या विज्ञापन आपको नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें। उन्होंने आगे लिखा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को सावधान रहना चाहिए। इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में जरूरी है, ताकि गलत सूचना को रोका जा सके।