Akshara Singh Threatened call: सलमान-शाहरुख के बाद अब इस भोजपुरी सुपरस्टार को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपए

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: November 13, 2024
Akshara Singh Threatened call

Akshara Singh Threatened call : भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी फिल्मी अदाओं को लेकर नहीं, बल्कि गंभीर धमकी की वजह से चर्चा में हैं। उन्हें हाल ही में एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके साथ ही 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग भी की गई है। यह धमकी उन्हें मैसेज के जरिए नहीं, बल्कि एक कॉल के जरिए दी गई है। धमकी देने वाले ने अक्षरा सिंह को सिर्फ दो दिनों का समय दिया है, जिसके दौरान वह पैसे नहीं देतीं तो उनकी हत्या करने की बात कही गई है।

जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपए

अक्षरा सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 11 नवंबर 2023 की रात लगभग 12:20 से 12:21 बजे उन्हें दो अलग-अलग फोन नंबरों से कॉल आईं। जैसे ही उन्होंने कॉल उठाई, सामने से उन्हें गाली-गलौज और धमकियां दी जाने लगीं। फोन करने वाले शख्स ने अक्षरा से कहा कि यदि वह दो दिनों के अंदर 50 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देतीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इस धमकी के बाद अक्षरा सिंह काफी डरी और घबराई हुई हैं, और उन्होंने इस मामले को लेकर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस की कार्रवाई 

Akshara Singh Threatened call: सलमान-शाहरुख के बाद अब इस भोजपुरी सुपरस्टार को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपए

अक्षरा सिंह की शिकायत के बाद दानापुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष, प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि अक्षरा सिंह की शिकायत पर रंगदारी और हत्या की धमकी देने के मामले में तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

सलमान खान और पप्पू यादव को भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहला मामला नहीं है, जब किसी मशहूर हस्ती को धमकी मिली हो। इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। इसी तरह, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी धमकी मिली थी, जिसमें बिश्नोई गैंग का ही हाथ होने का शक जताया गया था। इन घटनाओं से यह साफ होता है कि धमकी देने वालों के पीछे एक संगठित गैंग हो सकता है, जो अब तक कई बड़ी हस्तियों को निशाना बना चुका है।

सोशल मीडिया पर हो रही बहस

अक्षरा सिंह को मिली धमकी के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर भारी बहस हो रही है। उनके फैंस ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है और कुछ ने इसे अपराधी तत्वों द्वारा फिल्मी हस्तियों को डराने-धमकाने की कोशिश के रूप में देखा है। वहीं, कुछ यूजर्स यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या कानून और सुरक्षा व्यवस्था इस तरह के अपराधों को रोकने में सक्षम है।