कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को आ रही ‘गैंग्रीन’ की समस्‍या, जाने कितना है घातक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 17, 2021
corona cases

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना का कहर अब भी बरक़रार है. कई देशों में संक्रमण और भी बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं अब कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को पित्ताशय में गैंग्रीन की समस्या आने लगी है. हाल ही में पांच मरीजो को लेकर यह मामला सामने आया है. हालांकि पांचों मरीजों का पित्ताशय लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया है. इन पांचों मरीजों का जून और अगस्त के बीच सर गंगाराम अस्पताल में सफलतापूर्वक इलाज किया गया है.

अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर, गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजी एंड पैनक्रिएटिकोबाइलरी साइंसेज के अध्यक्ष डॉ. अनिल अरोड़ा ने कहा, “हमने जून और अगस्त के बीच ऐसे पांच मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया. कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद इन मरीजों के पित्ताशय में पथरी के बिना ही गंभीर सूजन आ गई थी, जिससे पित्ताशय में गैंग्रीन की समस्या पैदा हो गई. ऐसे में तत्काल सर्जरी की आवश्यकता होती है.”

उन्होंने आगे कहा कि “पहली बार है जब कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद पित्ताशय में गैंग्रीन के मामले सामने आए हैं. इन पांचों मरीजों में चार पुरुष और एक महिला है, जिनकी आयु 37 से 75 वर्ष के बीच है.”