ओडिशा-बंगाल के बाद अब झारखंड की और बढ़ा चक्रवात ‘यास’, कोलकाता में हाई अलर्ट जारी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 27, 2021
cyclone amphan

ओडिशा में बुधवार सुबह लैंडफॉल के बाद यास ने ओडिशा-पश्चिम बंगाल के इलाकों में जमकर तबाही मचाई. इस दौरान तूफान निचले इलाकों तक पहुंचा और कई पेड़ों को उखाड़ दिया. खबर है कि अब तक कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार रात यास की झारखंड की सीमा में प्रवेश कर चुका है. मौसम विभाग ने खबर दी थी कि तूफान कमजोर हो रहा है.

गुरुवार को मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तूफान कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल चुका है. खबरों के अनुसार, तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और अगले 12 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर होगा. यास बीते 26 मई को पूर्वी तटो से टकराया था. कहा जा रहा था कि तूफान के साथ 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं थी. यह आंकड़ा दो हरिकेन के बराबर है.

विभाग के अनुसार, ‘यास’ बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.