मुंबई के बाद अब रायगढ़ में डेल्टा वेरिएंट से हुई पहली मौत, राज्य में बढ़ी चिंता

Mohit
Published on:

मुंबई के बाद अब रायगढ़ डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत का पहला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र में कोरोना के इस वैरिएंट से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. रायगढ़ कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया कि नागोथाने इलाके में  69 वर्षीय व्यक्ति की मौत डेल्टा प्लस वैरिएंट से हुई है.

इससे पहले  मुंबई के घाटकोपर में 63 वर्षीय महिला की मौत का मामला भी सामने आया था, उसकी मौत की पुष्टि भी डेल्टा प्लस वैरिएंट से हुई है. वहीं महाराष्ट्र के रत्नागिरी में भी 13 जून को 80 वर्षीय महिला की मौत भी डेल्टा प्लस वैरिएंट की वजह से हुई थी.

वहीं, देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. हर रोज के मुकाबले आज यानी शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 40 हजार 120 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 3 लाख 85 हजार 227 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 21 लाख 17 हजार 826 पर पहुंच गई है. इनमें से 4 लाख 30 हजार 254 मरीज जान गंवा चुके हैं.