सोनिया गांधी से मिलने के बाद कमलनाथ बोले – एक व्यक्ति-एक पद के तहत जो फैसला करे मुझे कोई आपत्ति नहीं

Ayushi
Updated on:

आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने नई दिल्ली में अ.भा.कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की। इस दौरान उन दोनों ने पार्टी संगठन से लेकर विभिन्न राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान तीन कृषि क़ानूनों (farm law) की वापसी के निर्णय, किसानो के संघर्ष की व कांग्रेस द्वारा इस विषय पर किसानो के पक्ष में लड़ी गयी लड़ाई पर, हुई इस जीत पर उन्होंने सोनिया जी को बधाई दी।

ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को जोर का झटका

इसके अलावा संसद के आगामी सत्र से लेकर विभिन्न राज्यों की संगठनात्मक स्थित पर भी उन्होंने इस मुलाक़ात में चर्चा की। साथ ही बढ़ती महँगाई से लेकर, किसानो को एमएसपी की सुरक्षा की ग्यारंटी मिलने से लेकर, किसानो की अन्य माँगो व विभिन्न राज्यों के आगामी समय में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा की। मध्यप्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान, संगठन के विषयों व आगामी समय में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों व आगामी कार्ययोजना की भी इस मुलाक़ात में जानकारी दी।